सीबीआई जांच की मांग से पीछे हटे शेखर सुमन, ‘जांच आगे बढ़ाने में परिवार मदद नहीं कर रहा

मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ऊपर हो गया है। पहले दिन से उनकी आत्महत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग चल रही है। कुछ समय पहले तक इस मांग को लेकर एक्टर शेखर सुमन काफी मुखर रूप से सामने आए थे। उन्होंने इसको लेकर सुशांत के परिवार से मुलाकात की और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। हालांकि, अब वह इस मुद्दे से पीछे हट गए हैं। उनका कहना है कि सुशांत के परिवार की चुप्पी उन्हें असहज बना रही हैं।

दरअसल, शेखर सुमन ने 15 जुलाई यानी बुधवार एक के बाद एक कई ट्वीट्स करके इस बात की जानकारी दी। शेखर ने लिखा, ‘इस समय में मेरी आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अब मुझे पीछे जाने की इज़ाजत दीजिए। परिवार इस मामले में बिल्कुल शांत है, यह मुझे काफी असहज कर रहा है। यह उनका विशेषाधिकार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

सुब्रमण्यम स्वामी  को कहा थैंक्यू

शेखर सुमन ने सुब्रमण्यम स्वामी को सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने के शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ‘लेकिन मैं यहां आप सबके पीछे एक शांत फोर्स तरह खड़ा रहूंगा। बस मुझे बुलाना है और मैं वहां रहूंगा। सुशांत को न्याय मिलने के बाद सबसे खुश इंसान मैं ही होऊंगा। आप सभी का धन्यवाद। शुक्रिया सुब्रमण्यम स्वामी।

बाद में लिया यूटर्न

इन सभी ट्विट्स के कुछ देर बाद शेखर सुमन ने यू टर्न ले लिया। उन्होंने ने लिखा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा, बार-बार सोचा और महसूस किया कि मैं इतने सारे लोगों की भावना को चोट नहीं पहुंचा सकता हूं। मुझे इस लड़ाई का सामने से लीड करना होगा। क्या हुआ, जो परिवार सामने नहीं आ रहा है। सुशांत एक पब्लिक फीगर हैं और हम उनके लिए लड़ेंगे। इसके बाद वह वापस सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग के लिए सक्रिय हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *