8 जून से खोले जाएंगे धार्मिक स्थल, SOP का होगा पालन

national

देश भर के मंदिरों में घंटियों-घड़ियाल की आवाज आगामी सोमवार से सुनाई देने लगेंगी इसके लिए भगवान की मूर्तियों की साज-सज्जा और श्रृंगार समेत तमाम साफ-सफाई के काम शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन के पांचवे चरण की शुरुआत के साथ ही गृहमंत्रालय की ओर से तमाम गतिविधियों के खोलने के आदेश जारी कर दिए गए। इस क्रम में देश भर के तमाम धार्मिक स्थलों को सोमवार, 8 जून से खोल दिया जाएगा।

लखनऊ स्थित मस्जिद के प्रबंधन ने जानकारी दी कि वहां कोविड-19  संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात वाले कदम उठाए गए हैं। मस्जिद कमिटी के सऊद राइस ने बताया, ‘मस्जिद में हम शारीरिक दूरी सुनिश्चित कराने के साथ ही श्रद्धालुओं का मास्क पहनना अनिवार्य करेंगे।’

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पुजारी ने बताया,’हम सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर हम सैनिटाइजिंग टनल बना रहे हैं। श्रद्धालुओं को मास्क पहनना होगा और भगवान के लिए फूल या किसी तरह का चढ़ावा लाने से रोका जाएगा। इस क्रम में मुरादाबाद के चामुंडा मंदिर में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *