कनिका कपूर की पांचवीं और छठी रिपोर्ट नेगेटिव, पीजीआई ने किया डिस्चार्ज

मनोरंजन

कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कनिका कपूर को पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। घर में अभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेगी।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 20 मार्च को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीजीएम) अस्पताल में भर्ती हुईं कनिका कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। कनिका की लगातार दूसरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घर लौटने के बाद भी कनिका को सतर्कता बरतने को कहा गया है। डॉक्टर्स की सलाह पर कनिका कपूर को अपने घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा।  कनिका कपूर की लगातार कई रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद उनके परिवारवाले काफी परेशान हो गए थे। डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका एकदम ठीक हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। पांचवीं के बाद कनिका कपूर की अब छठी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मशहूर गायिका कनिका कपूर की पांचवीं और छठी रिपोर्ट नेगेटिव आई है अब उनको पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह लगातार 14 दिन अपने घर में क्वारंटाइन में रहेंगी । लखनऊ में अलग-अलग पार्टियों में उत्तर प्रदेश नहीं देश के तमाम लोग शामिल हुए थे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह स्वास्थ्य मंत्री जी में शामिल हुई थी और उन लोगों ने अपनी कोरोना वायरस जांच कराई थी, हालांकि ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *