150 करोड़ की लागत से बने 240 बिस्तर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सीएम शिवराज ने फीता काटकर लोकार्पण किया

सिटी अपडेट

150 करोड़ की लागत से बने 240 बिस्तर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सीएम शिवराज ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त अस्पताल बन जाने से रीवा सहित विंध्य के आसपास के जिलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लगातार रीवा के लिए स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ल बजट की मांग करते रहते हैं, मैंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं यह बताना चाहता हूं कि आगे आने वाले समय में महानगर के नाम से मशहूर इंदौर, भोपाल, जबलपुर से ज्यादा सुंदर ज्यादा सुविधा युक्त रीवा जिला बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के अंदर अंदर हम रीवा जिले के अंदर किसी भी गांव में हैंडपंप की आवश्यकता महसूस नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में हम नल-जल योजना के माध्यम से पीने के पानी का सप्लाई करेंगे।

इस अवसर में एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने पुराने लय में दिखाई दिए उन्होंने जहां प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान किया, वहीं रीवा जिले में आचार संहिता न लगने का फायदा भी उठाने से पीछे नहीं रहे। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की न केवल ब्रांडिंग की बल्कि अपने सरकार की योजनाओं को एक बार पुनः गरीब मजदूर और समाज के अंतिम सिरे पर खड़े व्यक्ति के लिए होना बताया है। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगे आने वाले दिनों में प्रदेश सहित रीवा को देश का नंबर एक जिला बनाकर छोड़ेंगे। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अपना गिरेबान में झांक कर देखें। इस दौरान कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, केपी त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *