मसूरी और देहरादून के होटलों में नव वर्ष के लिए कराई गई एडवांस बुकिंग अब हो रही रद, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखण्ड

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से एक बार फिर दहशत का माहौल बनने लगा है। इस दहशत का असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है। मसूरी और देहरादून के होटलों में नव वर्ष के लिए कराई गई एडवांस बुकिंग अब रद हो रही है। दो दिन में 20 प्रतिशत बुकिंग रद हो चुकी हैं। इससे कारोबारियों को नव वर्ष की शुरुआत फीकी रहने की चिंता सता रही है।

नव वर्ष के जश्न के लिए एक सप्ताह पहले ही मसूरी के होटल लगभग पैक हो चुके थे। देहरादून, धनोल्टी और चकराता में भी 70 फीसद से अधिक बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग रद करानी शुरू कर दी है। होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने बताया कि बुकिंग रद कराने वाले पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। शहर में होटल, गेस्ट हाउस और लाज की कुल संख्या 350 के करीब है। इनमें आठ हजार कमरे और 25 हजार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है।

बुकिंग होने पर होटल व रेस्तरां संचालकों ने नव वर्ष के जश्न के लिए व्यवस्था चाक चौबंद कर ली थी। अब पर्यटक बुकिंग रद कर रहे हैं तो उनकी बुकिंग धनराशि लौटानी पड़ रही है। माथुर ने बताया कि बुकिंग रद कराने वाले पर्यटक कोरोना को इसकी वजह बता रहे हैं।

कोरोना के चलते बीते वर्ष भी कारोबार ठंडा रहा था। इस वर्ष कारोबारियों को उछाल की उम्मीद थी, बुकिंग भी उम्मीद के मुताबिक मिली थी, लेकिन अब बुकिंग रद होने से कारोबारी चिंतित हैं।

मसूरी-नैनीताल में बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह

ये वीकेंड पर्यटकों के लिए काफी यादगार रहा। बीते रोज रात को मसूरी और नैनीताल में बर्फ की हल्की फुहारें देखने को मिली। इस दौरान यहां मौजूद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे सड़क पर उतकर खूब झूमे। कई पर्यटक तो इसी आस में मसूरी आते हैं कि उन्हें बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *