संवाददाता, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित सीएमआइ अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाई। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता रावत भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। आमजन को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमण की चपेट में आई थीं।
99 की उम्र में लगवाया राहत का टीका
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति बुजुर्गो में उत्साह बढ़ रहा है। इसी क्रम में क्लेमेनटाउन निवासी 99 वर्षीय रामला चावला ने गुरुवार को वेलमेड अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए अन्य बुजुर्गों को भी कोरोना से युद्ध में जीत के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। रामला अपनी बेटियों के साथ टीका लगवाने पहुंची थीं। रामला ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसलिए टीके को लेकर कोई भ्रम न पालें और सभी लोग इसे लगवाएं।