भाजपा व रालोद ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर, आइये जानते है किसके इशारों पर बंटा है टिकट

उत्तरप्रदेश

मेरठ, पंचायत चुनावों में भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। साथ ही रालोद ने भी अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतार दिए हैं। वहीं सपा ने भी अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट की है। भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह को पार्टी ने टिकट ही नहीं दिया। तकरीबन सभी नाम जन प्रतिनिधियों के माने जा रहे हैं, जबकि क्षेत्रीय एवं जिला संगठन हाशिए पर रहा। माना जा रहा है कि विधायकों के इशारे पर ही टिकटों का ब‍ंटवारा हुआ है।

क्षेत्रीय कार्यालय पर कई दौर की बैठकों के बाद तीन-तीन नाम भेजे गए थे। जिलाध्यक्ष अनुज राठी सभी बैठकों में शामिल हुए, लेकिन अपने पसंदीदा नामों पर मुहर नहीं लगवा सके। वार्ड एक से लेकर वार्ड 33 तक घोषित प्रत्याशियों का नाम किसी न किसी विधायक से जुड़ा हुआ है। हस्तिनापुर, मवाना से लेकर परीक्षितगढ़ क्षेत्र से घोषित ज्यादातर प्रत्याशी विधायक दिनेश खटीक की पसंद हैं, वहीं दौराला व सरधना क्षेत्र में विधायक संगीत सोम का असर नजर आया। वार्ड-12 से वार्ड-18 के बीच विधायक जितेंद्र सतवई की खूब चली है। हालांकि इस बीच मीनाक्षी भराला संगठन की पसंद पर वार्ड 13 से टिकट पाने में कामयाब रहीं। वार्ड-19 से रवींद्र तितोरिया का क्षेत्र विधायक सोमेंद्र तोमर एवं जितेद्र सतवई की विस में आता है।

इन नाम पर दोनों विधायकों की सहमति थी। वार्ड-20 और 21 से घोषित उम्मीदवार विधायक सोमेंद्र के पसंद बताए जा रहे हैं। वार्ड-22 खरखौदा-2 से लेकर वार्ड-29 तक ज्यादा टिकट विधायक सत्यवीर त्यागी की पसंद के हैं। हालांकि रोबिन गूजर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, ऐसे में उनकी संगठनात्मक ताकत भी काम आई। परीक्षितगढ़ क्षेत्र में वार्ड-30 से 33 तक स्थानीय विधायक दिनेश खटीक अपनी ताकत जताने में कामयाब रहे। वार्ड-32 से पूर्व पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर टिकट मांग रहे थे लेकिन यहां विधायक उनकी घेरेबंदी में सफल हुए और रोहताश पहलवान का टिकट हो गया। संगठन के पदाधिकारियों ने जहां फेसबुक पर टिकट पाने वालों को बधाई देनी शुरू कर दी, वहीं वार्ड-14 से टिकट मांग रहे शिक्षाविद् धर्मेद्र भारद्वाज ने कहा कि पार्टी सवरेपरि और सभी घोषित प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रयास किया जाएगा।

पांच वार्डो में प्रत्याशी नहीं उतारेगी सपा

पांच वार्ड ऐसे हैं जिस पर सपा अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। उन वाडरें में कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने को स्वतंत्र होगा। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि वार्ड 21, 23, 29, 30 व 31 में पार्टी अधिकृत उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि आपसी सहमति न बन पाने से ऐसा निर्णय किया गया है। वार्ड 18 से इमरान कुरैशी को उम्मीदवार बनाया है।

रालोद के दो प्रत्याशियों की घोषणा: राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड 13 ग्राम ईकड़ी से अनिकेत भारद्वाज और वार्ड 16 जानी कला से हाजी शाहीद अमीन को प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *