भावना पांडे ने कहा- उपेक्षा की शिकार हैं समूह की हज़ारों महिलाएं

उत्तराखण्ड

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि वो राज्य की पाटनदाई महिलाओं की हालत की ओर भी ज़रा ध्यान दें।

मीडिया को जारी अपने एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में सालों से काम कर रहीं पाटनदाई महिलाओं की हालत बेहद दयनीय एवँ चिंताजनक बनी हुई है किंतु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

20211102_153923

भावना पांडे ने कहा कि राज्य की कईं पाटनदाई महिलाओं ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वे बहुत बुरे दौर से गुज़र रही हैं। ये महिलाएं सालों से इस कार्य को करती आ रही हैं, जिन्हें सरकार द्वारा सिर्फ 500 रुपये मेहनताने के तौर पर दिए जा रहे हैं।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आज के महंगाई के दौर में 500 रुपये में आखिर होता क्या है। उन्होंने कहा कि इन पाटनदाइयों में कईं बुजुर्ग महिलाएं हैं, जिनका कहना है कि उनके हाथों से जन्मे बच्चे आज बड़े होकर सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहे हैं, मगर वे आज भी वहीं हैं और सिर्फ 500 रुपये में गुज़र-बसर करने को विवश हैं।

उन्होंने सरकार से कटाक्ष भरे लहजे में पूछते हुए कहा कि क्या आपको मालूम भी है कि राज्य में पाटनदाई महिलाएं भी हैं, या नहीं? यदि नहीं तो कृपया इनके बारे में जानने का प्रयास करें और शीघ्र अति शीघ्र इनकी समस्याओं को निवारण करें।

20211123_165909

इसके अलावा उन्होंने समूह की महिलाओं की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि राज्य में लगभग 32000 के करीब महिला समूह की महिलाएं हैं जो उपेक्षा की शिकार हैं। इन महिलाओं का कहना है कि समूह के भीतर महज कुछ महिलाओं का ही फायदा होता है बाकी खाली हाथ ही रह जाती हैं।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि महिला समूहों को लेकर सरकार कुछ ऐसी नीति बनाएं जिससे सभी महिलाओं को रोजगार और उससे होने वाला लाभ मिल सके, सिर्फ कुछ महिलाओं के पास ही ये मुनाफा न जाए।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की तमाम महिलाएं जनता कैबिनेट पार्टी से जुड़ रही हैं जिनमें स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्रियां, भोजन माताएं, आंगनबाड़ी एवँ महिला समूहों की महिलाएं आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे जेसीपी से एक लाख महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।

भावना पांडे ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वे जल्द ही एक यूनियन का गठन करने जा रही हैं जिसका नाम “भावना यूनियन” होगा। उन्होंने राज्य के सभी युवाओं और महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जो भी भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों से प्रताड़ित है वो उनकी इस यूनियन से जुड़े। उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन उत्तराखंड के हित के लिए एवँ प्रताड़ित व्यक्तियों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि ऑटो यूनियन के कुछ लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले हैं, जिनकी समस्याओं को दूर करने के लिए भी वे आवाज़ उठा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *