भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था : शंकर

उत्तराखण्ड

चेन्नै। तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि वह लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिये हैरानी भरा रहा। तेज गेंदबाज हरफनमौला हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई।

शंकर ने कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं। भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया। मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं।’

भारत-ए के लिये खेल चुके 26 बरस के शंकर ने कहा कि बतौर हरफनमौला इससे उन्हें परिपक्व होने में मदद मिली। तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने कहा , ‘भारत-ए टीम के साथ खेलकर मुझे बतौर हरफनमौला निखरने में मदद मिली। मैं बतौर खिलाड़ी परिपक्व हुआ हूं और अलग अलग हालात में खेलना सीख गया हूं।’

शंकर ने रणजी ट्रोफी में ओडिशा के खिलाफ शतक जमाया और लंबे स्पैल में गेंदबाजी भी की। उसने कहा , ‘मैं बल्लेबाजी में अपने फॉर्म से खुश हूं। मैं उम्दा गेंदबाजी कर रहा हूं और मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।’

अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैंने एनसीए में फिजियो और ट्रेनर के साथ रिहैबिलिटेशन में भाग लिया। इससे मैं मजबूत हुआ हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *