गोकशी के लिए जा रहे 15 गाय बैल को पुलिस ने बचाया

उत्तरप्रदेश

सहारनपुर/गंगोह -घने कोहरे के बीच गोकशी करने वाले लोग दस टायरा ट्रक में भर कर गाय व बैल ला रहे थे। यमुना में इस समय पानी कम होने के कारण यह लोग ट्रक को ही पानी के बीच से निकाल लेते हें।
जिस समय ट्रक किनारे की और बढ़ा तो कोहरे के कारण चालक के रास्ता भटक जाने के पर वह यमुना में धंस गया। गो हत्यारे ट्रक को निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस तत्काल ही यमुना पर पहुंची तो पुलिस को देखकर गो हत्यारे कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकले। अपने साथ वह ट्रक का बैटरा भी निकाल ले गए। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार व अन्य पुलिस कर्मी पानी से होकर ट्रक तक पहुंचे तो उसमें गो वंश लदा हुआ था। सभी गाय बैलों को हत्या करने से पूर्व नशा दिया हुआ था तथा उनके पांव भी बांध रखे थे। जिनको पुलिस कर्मियों ने खोल दिया। सूचना मिलने पर शिव सेना के युवा जिला अध्यक्ष नीरज रोहिला, भाजयूमों के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला व हिन्दू संगठनों के अनेक लोग भी पहुंच गए। जेसीबी मशीन को मंगा कर सभी ने ट्रक को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में लोगों ने एक-एक कर गो वंश को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 15 गाय बैल थे जिनमें से चार की मौत हो गई। हिन्दू संगठन के लोग इनकी संख्या ज्यादा बता रहे हें। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट- अरविन्द टेबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *