कालपी महोत्सव 1 अप्रैल को

उत्तरप्रदेश जन संवाद

(सूर्या दीक्षित द्वारा)
कालपी (जालौन)। कालपी के सुप्रसिद्ध हाथ कागज, कालीन, कपड़ा आदि को संरक्षित करने तथा कालपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी एक अप्रैल को एक दिवसीय कालपी महोत्सव आयोजित किया जायेगा।
जनसमर्पित समाजसेवी संस्था अनुरागिनी संस्था के प्रमुख प्रवीण सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य व डा0 नरेश मैहर की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी देते हुए श्री जादौन ने बताया कि उक्त महोत्सव एम0एस0बी0 इण्टर कालेज कालपी में आयोजित होगा जिसमें प्रयास किया जायेगा कि प्रदेश सरकार के मंत्री महोदय भी उसमें उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहें।
एक अप्रैल को प्रातः 10 से 12 तक पेंटिंग प्रतियोगिता, तत्पश्चात कालपी के विकास पर केन्द्रित संगोष्ठी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। बैठक में प्रमुख रूप से कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, पुरूषोत्तम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विजय गांधी, शंकर शरण चतुर्वेदी, हर्षित खन्ना, भारत सिंह यादव, सौरभ गुप्ता, दीपक धवन, राजेश पुरवार, जयकान्त पुरवार, सुबोध द्विवेदी, बृजेन्द्र सिंह, पारस पुरवार, रबीन्द्र श्रीवास्तव जैसे संभ्रान्त नागरिक उपस्थित थे। संचालन जय खत्री जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *