अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा ट्रक,बाल बाल बचा ड्राईवर

उत्तराखण्ड

डोइवाला  कोतवाली के अंतर्गत सोमवार को डिग्री कॉलेज के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे गडढे में जा गिरा, जिसमें ड्राइवर भी फंस गया। बाद में पुलिस की तत्परता और मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर को 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार वाहन चालक काले पुत्र धनपत राय, गदरपुर रुद्रपुर निवासी, डोइवाला डिग्री कॉलेज के पास आटे से भरे ट्रक को बैक कर रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक कई देर फंस रहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए क्रेन की मदद से ट्रक को खींचा और बमुश्क्लि चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से डोइवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। डोइवाला कोतवाली के एसआई कमलेश गौड़ ने बताया कि ट्रक गदरपुर से आटा लेकर देहरादून जा रहा था और डोइवाला डिग्री कॉलेज के पास ट्रक को बैक करने के चक्कर में गहरे गड्ढे में जा गिर गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को मंगवाया। साथ ही फंसे ट्रक चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं चालक खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *