उत्तराखंड: मसूरी-देहरादून समेत कई इलाकों में हुई बारिश

उत्तराखण्ड

एक बार फि‍र मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी सही साबित हुई। आज देहरादून समेत कई जिलों में सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि, अन्य जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।  सितंबर शुरू से ही उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला सुस्त है। पिछले दो सप्ताह में प्रदेश में सामान्य से 65 फीसद कम बारिश हुई। हालांकि, नियमित अंतराल पर कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है।

प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश बेहद कम हो रही है। हालांकि, चारधाम समेत अन्य ज्यादातर मार्गों पर यातायात सुचारू है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले चार दिन देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

उत्‍तराखंड के प्रमुख शहरों का तापमान

  • शहर———-अधिकतम——-न्यूनतम
  • देहरादून———-31.0——–23.1
  • मसूरी———-24.3———-16.7
  • टिहरी———-24.8———-18.2
  • उत्तरकाशी—-26.6———-18.3
  • हरिद्वार——-36.9———-27.3
  • जोशीमठ——-24.5———-16.3
  • पिथौरागढ़—–28.8———-18.5
  • अल्मोड़ा——-29.2———-18.8
  • मुक्तेश्वर——23.0———-14.8
  • नैनीताल——-22.7———-17.0
  • चंपावत——–27.1———-17.4
  • यूएसनगर—–34.8———-26.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *