देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 28701 मामले सामने आए

national

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही रिकवरी दर में भी तेजी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5.53 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में 18,850 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 63% से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मौतों की संख्या 500 रही।  ताजा आंकड़ोे के मुताबिक, देश में सोमवार(13 जुलाई) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के अब तक कुल 8,78,254 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में 3,01,609 एक्टिव केस हैं, वहीं 5,53,470 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 23,174 तक जा पहुंचा है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 2,54,427 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,03,813 एक्टिव केस हैं, वहीं यहां कुल 1,40,325 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब कुल 1,38,470 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में फिलहाल 46,972 एक्टिव केस हैं, वहीं 89,532 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।यहां 1966 मौतें हुई हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक कुल 1,12,494 मामले सामने आ चुके हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 19,155 है, वहीं 89,968 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 3371 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *