दिल्ली में लगने जा रहा राष्ट्रपति शासन, AAP का बड़ा दावा

national

नई दिल्ली। केस के चलते आम आदमी पार्टी की पहली पंक्ति के नेताओं के जेल में होने के चलते पार्टी मुश्किल के दौर से गुजर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने  शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि उनकी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र चल रहा है। आम आदमी पार्टी, मंत्री और विधायक पद से राजकुमार आनंद का इस्तीफा और पार्टी छोड़ने को उसी षड्यंत्र का हिस्सा मान रही है

आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह अप्रत्याशित घटना है।आप के अनुसार, ईडी से दबाव बनवाकर राजकुमार आनंद का इस्तीफा कराया गया है। आतिशी ने ये भी दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

आतिशी ने बताए राष्ट्रपति शासन लगने के 5 संकेत

आतिशी ने कहा कि वह राष्ट्रपति शासन लगाने की बात इसलिए कर रही हैं क्योंकि ऐसा एलजी साहब के व्यवहार से लग रहा है। वह बोलीं, दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती नहीं हो रही है।

उन्होंने आगे दावा किया, दिल्ली में कई पद रिक्त पड़े हैं। एलजी साहब कुछ न कुछ कर लगातार केंद्र को पत्र लिख रहे हैं। एलजी साहेब कह रहे हैं कि मंत्री उनकी बैठकों में नहीं आ रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार के अधिकारी मत्रियों की बैठकों में नहीं आ रहे हैं।

सीएम के निजी सचिव को पुराने फर्जी मामले में बर्खास्त किया

मुख्यमंत्री के निजी सचिव को एक पुराने फर्जी मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को फर्जी केस में जेल में डाल दिया गया है।

आतिशी ने आगे कहा, अगर राजनीतिक साजिश के तहत दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो यह गैरकानूनी होगा। हम दिल्ली के लोगों से भी कह रहे हैं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

आतिशी ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल जेल में रहें या जेल से बाहर रहें वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को जो एक हजार रुपये देने का वादा किया है कि वह मिल कर रहेगा, महिलाएं घबराएं नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *