पीएम मोदी आज डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे, डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ करेंगे मुलाकात

national

पीएम मोदी की यूरोप यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे। मोदी डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे। इसके बाद वह व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही पीएम मोदी क्वीन मार्ग्रेथ II से मुलाकात भी करेंगे।

जर्मनी के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को जर्मनी पहुंचे थे। भारत और जर्मनी के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और जर्मनी के आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्री वेंजा शुल्ज के बीच वर्चुअल मीटिंग में कृषि क्षेत्र को लेकर अहम समझौता हुआ। यह समझौता कृषि क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन पर केंद्रित है। इसके तहत दोनों देश इस क्षेत्र में साझा शोध को बढ़ावा देंगे और जानकारियां साझा करेंगे।

इसके अलावा जर्मनी ने कहा कि वह भारत को जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को पाने मदद के लिए 2030 तक 10 बिलियन यूरो देगा।

जर्मनी में भारतीयों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने सोमवार को जर्मनी में रह रहे भारतीयों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि एक नए पुनरुत्थान वाले भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है और उन्होंने प्रवासी भारतीयों से वैश्विक स्तर पर बड़ी प्रगति करने में देश की मदद करने का आग्रह किया।

मोदी ने आगे कहा कि आज सरकार निवेशकों के पांव में जंजीरें डालकर नहीं उनके मनोबल को बढ़ाकर आगे बढ़ रही है। आज कारोबार का सबसे उन्‍नत माहौल भारत में मौजूद है। हम जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पीपुल पावर से लेकर टेक पावर तक हर समाधान पर काम कर रहे हैं। बीते आठ वर्षों में हमने भारत में एलपीजी कवरेज को 50 फीसद से बढ़ाकर लगभग 100 फीसद कर दिया है। यही नहीं भारत का हर घर अब एलईडी बल्ब उपयोग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *