दिसंबर महीने के रसोई गैस के बढ़े दाम, जानें अब कितने रुपये देने होंगे

business

महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है। इसके अलावा 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही 19 किलोग्राम के सिलेंडर में 36.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। इस महीने 1 दिसंबर को एक बार कीमतों की समीक्षा हुई थी। तब कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर मौजूद डाटा के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 50 रुपये इजाफे के साथ 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 694 रुपये का हो गया है। वहीं, 50 रुपये इजाफे के साथ 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मुंबई में भी दिल्ली की तरह 694 रुपये, चेन्नई में 710 रुपये तो कोलकाता में सबसे ज्यादा 720.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर पाने के लिए सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिसंबर के पहले 15 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पूरे 100 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में इजाफा

19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली में यह 1296 रुपये का हो गया है। कोलकाता और मुंबई में 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 1244 रुपये का हो गया है। चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये का हो गया है।

आमतौर पर ऐसा होता है कि कंपनिया प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *