कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से अब फिल्मों की स्टारकास्ट में भी बदलाव

मनोरंजन

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है और डेली वेजेज वर्कर्स के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन से ना सिर्फ नुकसान हो रहा है, जबकि फिल्म इंडस्ट्री का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया है और इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं और बदलाव आगे भी देखने को मिलेंगे। जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में क्या क्या बदलाव हो रहे हैं…

रिलीज डेट

लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर काफी दिनों से बंद हैं और अगले कुछ दिनों खुलने के आसार भी नज़र नहीं आ रहे हैं। फिल्मों की रिलीज डेट भी एक के बाद एक फीक्स रहती है और सिनेमाघर बुक किए जाते हैं, लेकिन अभी कई फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, जो अभी के लिए शेड्यूल थीं। अब ये फिल्में आगे रिलीज होंगी और इस वजह से आगे रिलीज होने वाली फिल्मों की की रिलीज डेट में बदलाव होगा, जिससे फिल्म की स्क्रीन को लेकर भी काफी दिक्कतें होंगी।

शूटिंग शेड्यूल

अभी कई फिल्म प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो बीच में अटके हुए हैं। कई फिल्मों के तो शूटिंग सेट बने हुए हैं, जिस पर शूटिंग ना हो पाने से निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वहीं, कई स्टार्स के भी शूटिंग शेड्यूल भी प्रभावित हो रहे हैं और शूटिंग शेड्यूल गड़बड़ाने से काफी मुश्किल हो सकती है। फिल्मों की शूटिंग अभी भी रुकी हुई है और इस वजह से टीवी इंडस्ट्री के तो कई नए एपिसोड नहीं आ पा रहे हैं।

स्टारकास्ट में भी होगा बदलाव

दरअसल, फिल्मों की शूटिंग ना होने से अभी कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग बाद में होनी है। ऐसे में जिन स्टार्स के आगे के लिए शेड्यूल फीक्स है, उन्हें एक साथ दो प्रोजेक्ट पर काम करना मुश्किल होगा। इससे निर्माता शूटिंग पूरी नहीं कर पाएंगे और उम्मीद है कि इससे कई फिल्मों की स्टारकास्ट में भी बदलाव हो सकता है। हाल ही में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘बड़े फिल्म स्टार्स की शूटिंग डेट्स काफी अडवांस में बुक रहती हैं। ऐसे में, शूटिंग का भार आने पर वह स्टार अपने पुराने निर्माता को डेट देगा, तो नए निर्माता के पास किसी और स्टार को तलाशने का ऑप्शन होगा। कुल मिलाकर यह तय है कि लॉकडाउन के बाद शूटिंग दोबारा शुरू होने पर निर्माताओं के सामने स्टार्स की डेट्स को लेकर परेशानी आने वाली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *