क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में न करें ये गलतियां,हो सकता है नुकसान

business

क्रेडिट कार्ड को देने और लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बैंक इसमें सबसे आगे हैं। बैंकों से कई दफा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए फोन आते हैं। वे ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक क्रेडिट कार्ड का ऑफर करते हैं। लेकिन, आपको जानना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का लोन बहुत महंगा होता हैं। जागरुकता के अभाव में लोग क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंसते चले जाते हैं। आज हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन पर गौर करके आप क्रेडिट कार्ड के कर्ज से राहत पा सकते हैं।

बहुत जरूरी हो तब ही लें क्रेडिट कार्ड

बहुत जरूरी हो तब ही क्रेडिट कार्ड लें। सिर्फ फैशन के लिए कभी क्रेडिट कार्ड ना लें। क्रेडिट कार्ड पर मंथली ब्याज दर 2 से 3 फीसद के करीब होती है। यह आपको जरूर कम दिखती होगी, लेकिन अगर आप वार्षिक ब्याज निकालेंगे तो यह बहुत अधिक होता है।

लोन चुकाने में परेशानी हो तो वापस कर दें कार्ड

आप क्रेडिट कार्ड के लोन के जाल में फंसते चले जाते हैं। आपको इसका अंदाजा भी नहीं होता। अगर आपको क्रेडिट कार्ड का लोन चुकाने में परेशानी महसूस हो, तो सबसे पहले अपने कार्ड का उपयोग करना कुछ समय के लिए बंद कर दें और लोन पेमेंट के बाद उसे वापस कर दें। लोन चुकाने के लिए योजना बनाएं। आपके पास और भी लोन हों, तो सबसे पहले क्रेडिट कार्ड वाले लोन को चुकाने की कोशिश करें।

इमरजेंसी हो तब ही निकालें नकदी

क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचना चाहिए। यह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सबसे बुरा तरीका है। क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर कोई इंटरेस्ट फ्री अवधि नहीं मिलता है।

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान जरूर करें

समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करना आपके लिए नुकसानदेह होता है। कभी भी पेमेंट रिमाइंडर को अनदेखा नहीं करें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर घटेगा और आपको आगे किसी भी तरह का लोन लेने में कठिनाई हो सकती है। पेमेंट मिस करने पर आप भविष्य में डिफॉल्टर भी बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *