भागीरथी नदी में डाला जा रहा है ऑलवेदर रोड का मलबा

Uncategorized

उत्तरकाशी : केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड पर कार्यदायी संस्थाएं ही पलीता लगा रही हैं। उत्तरकाशी जिले के बड़ेथी चुंगी क्षेत्र में ऑलवेदर रोड के तहत गंगोत्री हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन, इसका मलबा सीधे भागीरथी नदी और आसपास के खेतों में उड़ेला जा रहा है। जबकि, नियमानुसार इस मलबे को चिह्नित डंपिंग जोन के सिवा अन्य कहीं डंप नहीं किया जा सकता। हैरत देखिए कि लोगों के शिकायत करने पर भी प्रशासन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है।

बड़ेथी चुंगी क्षेत्र में ऑलवेदर रोड का कार्य नेशनल हाइवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) की देखरेख में बीती 27 जनवरी से चल रहा है। निर्माण कार्य शाम आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक चलता है, लिहाजा रात के वक्त गंगोत्री हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी जा रही है।

दिन के वक्त यातायात बाधित न हो, इसके लिए कार्य की गति धीमी रखी जाती है। लेकिन, सड़क के चौड़ीकरण में जितना भी मलबा और पत्थर निकल रहे हैं, उसको कार्यदायी कंपनी सीधे भागीरथी में डाल दे रही है। साथ ही आसपास ग्रामीणों के खेतों में भी मलबा डालने की तैयारी की जा रही है।

स्थानीय निवासी प्रमोद सिंह राणा ने बताया कि बड़ेथी चुंगी के पास मलबा सीधे भागीरथी में डाले जाने से नदी का पानी तो प्रदूषित हो ही रहा है, इससे जलीय जीवों के लिए भी खतरा हो सकता है। बताया कि जिस स्थान पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ है, उसके पास उनके खेत भी हैं। अगर वहां मलबा डाला गया तो वह कार्यदायी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को बाध्य होंगे।

इस मामले में जब एनएचआइडीसीएल के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो कोई भी अधिकारी जुबान खोलने को तैयार नहीं हुआ।

डंपिंग जोन नहीं किया डेवलप

किसी भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले डीपीआर में डंङ्क्षपग जोन चिह्नित किया जाता है। इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी कार्यदायी कंपनी की होती है। साथ ही निर्धारित स्थान पर सुरक्षा के लिए दीवारें भी लगानी होती हैं। ताकि मलबा व पत्थर चिह्नित क्षेत्र से बाहर न जाए। गंगोत्री हाइवे पर चुंगी बड़ेथी के पास कार्यदायी कंपनी को भी डंपिंग जोन के लिए स्थान आवंटित है, लेकिन उसने इसे डेवलप नहीं किया। ऐसे में हाइवे चौड़ीकरण का मलबा सीधे भागीरथी नदी में उड़ेला जा रहा है

संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई 

अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह के मुताबिक भागीरथी नदी में ऑलवेदर रोड के मलबे को गिराया जाना सरासत गलत है। ऑलवेदर में पहले ही डंपिंग जोन तय करने के निर्देश दे दिए गए थे। लिहाजा, अब संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नदी में मलबा डालने पर लगेगी रोक 

उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार के अनुसार चुंगी बड़ेथी के पास हाइवे कटिंग का मलबा सीधे भागीरथी नदी में डालने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में कार्यदायी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नदी में मलबा डालने पर रोक लगाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *