कोरोना अपडेट: कोरोना से देश में लगातार सुधार हो रहा है, 24 घंटों में आए 16 हजार मामले

national

देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के सिर्फ करीब 16 हजार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,505 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना के कारण 214 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार 470 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 99 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 99 लाख 46 हजार 867 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 2 लाख 43 हजार 953 सक्रिय केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक 1 लाख 49 हजार 649 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में 19,557 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 96.19% हो गई है। कोरोना से सक्रिय मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,267 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 2.36 फीसद हो गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *