उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, 33 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

उत्तराखण्ड

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 14 दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह कुल मरीजों का तकरीबन 40 फीसद है। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 33016 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 22077 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 10371 एक्टिव केस हैं, जबकि 136 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में सोमवार को 14 की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 432 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 9617 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें  8574 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में 385 में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में 224 व ऊधमङ्क्षसह नगर में 214 नए मामले आए हैं। वहीं नैनीताल में 46, उत्तरकाशी में 37, चमोली में 36, टिहरी गढ़वाल में 24, पौड़ी गढ़वाल में 23 व पिथौरागढ़ में भी 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में सात, रुद्रप्रयाग में पांच और बागेश्वर में तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

1037 मरीज डिस्चार्ज

प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी कुछ हद तक सुकून दे रहा है। सोमवार को 1037 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 271 देहरादून, 197 हरिद्वार, 154 अल्मोड़ा, 124 नैनीताल, 53 उत्तरकाशी, 29 चमोली, 23 पौड़ी, 11 चंपावत, तीन रुद्रप्रयाग व एक मरीज टिहरी से है।

14 मरीजों की मौत 

मरीजों की दिन-ब-दिन बढ़ती संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में चौदह मरीजों की मौत हुई है। इनमें अजबपुर कलां निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति और मोहित नगर निवासी 65 वर्षीय शख्स की दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भी नौ मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा कोटद्वार व श्रीनगर बेस अस्पताल में भी दो महिलाओं की मौत हुई है। जबकि हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *