मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा के बाद आजमगढ़ व वाराणसी का दौरा करेंगे

national

लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण पर शीघ्र ही नियंत्रण करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा के बाद आजमगढ़ व वाराणसी का दौरा करेंगे। इन तीन जिलों में वह कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए चल रहे अभियान की हकीकत परखने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन की चपेट में आ चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उबरने के बाद अब ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जाकर कोरोना वायरस नियंत्रण के हो रहे काम को परखने के बाद अब वह जिले-जिले में जाकर हकीकत परख रहे हैं। इस दौरान वह एक या दो गांव का भी भ्रमण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को झांसी और बांदा का दौरा किया था जबकि शनिवार को इटावा व कानपुर शहर में जाकर नियंत्रण के काम को परखा था।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अभियान की हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा और आजमगढ़ का दौरा करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे। गोंडा और आजमगढ़ में वह इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे और गांवों में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की असलियत को परखेंगे। यह दोनों जिले मंडल मुख्यालय हैं, मुख्यमंत्री यहां पर अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का वाराणसी जाने का कार्यक्रम है जहां वह बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे पीडियाट्रिक आइसीयू का मुआयना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को मीरजापुर का दौरा करने के बाद दिन में ही गोरखपुर जाएंगे।

मुख्यमंत्री गोंडा में देवीपाटन मंडल की समीक्षा करेंगे। वह लखनऊ से दस बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर गोंडा पुलिस लाइन में लैंड करेंगे। यहां इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर निरीक्षण करने के बाद गोंडा के साथ मंडल के अन्य जिलों की वर्चुअल समीक्षा बैठक करेंगे। दिन में 12:30 बजे मीडिया से वार्ता करेंगे। जिला अस्पताल पोस्ट कोविड वार्ड निरीक्षण के साथ ही गोंडा में एक गांव का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आजमगढ़ रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में करीब दो बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से लैंड करेंगे। इसके बाद वह इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर निरीक्षण करके सॢकट हाउस पहुंचेंगे। तीन बजे से वह गांव भ्रमण करने के बाद करीब चार बजे मेडिकल कॉलेज में नॉन कोविड वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आजमगढ़ मंडल समीक्षा बैठक करेंगे। पांच बजे मीडिया ब्रीफिंग के बाद आजमगढ़ से रवाना होकर करीब छह बजे बीएचयू वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पर दस मिनट पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्प्ताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण करने के बाद इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर सिगरा जाएंगे। देर शाम सात बजे वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक होगी। आयुक्त सभागार में टीम-9 की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद रात नौ बजे तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर चौक का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उनका सर्किट हाउस वाराणसी में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। इसके बाद 25 मई को मुख्यमंत्री मिर्जापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जहां पर समीक्षा तथा निरीक्षण के बाद दिन में ही गोरखपुर रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *