‘ब्रोकन ईमेजेस’ में एकल अभिनय बेहद चुनौतीपूर्ण: शबाना

उत्तराखण्ड

गुवाहाटी। प्रख्यात और प्रशंसित अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि अंग्रेजी नाटक ‘ब्रोकन ईमेजेस’ में उनका एकल अभिनय मंच पर अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। इस नाटक में उन्होंने दो भूमिकाएं साथ-साथ निभाई हैं। यह नाटक एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसे ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले नाटककार गिरीश कर्नाड ने लिखा है और इसका निर्देशन थियेटर की हस्ती और विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी ने किया है। मंच पर इस्तेमाल की गई तकनीक और आजमी का साथ-साथ दो भूमिकाएं निभाना इस नाटक की खास बात थी।

आजमी ने एक भूमिका लाइव निभाई जबकि एक भूमिका रिकॉर्ड की हुई थी। पांच दिवसीय द्वितीय गुवाहाटी नाट्य महोत्सव के तहत कल रात इस नाटक का मंचन होने के बाद आजमी ने कहा, “मंच पर दो भूमिकाएं साथ-साथ निभाना और साथ में सहयोग के लिए किसी दूसरे कलाकार का न होना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। कभी-कभी मैं तनाव में आ जाती थी लेकिन इस नाटक के किरदार का मैंने हर समय आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *