अब रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं

उत्तराखण्ड

नई दिल्ली। जनरल टिकट के लिए अब रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यूटीएस ऐप से दिल्ली के कई स्टेशनों को जोड़ने का काम शुरू किया है। अब लोग इस ऐप के जरिए घर बैठे ही अपने अनरिजर्व टिकट बुक करवा सकते हैं। अब तक नई दिल्ली स्टेशन के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब इस सेवा का विस्तार होने जा रहा है।

इस ऐप के जरिए पैसेंजर्स घर बैठे अपना अनरिजर्व टिकट बुक करवा सकते हैं। स्टेशन आने पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से वह अपने टिकट का प्रिंट ले सकते हैं। अब रेलवे ने अन्य स्टेशनों पर भी इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। ऐप में कई स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। दिल्ली के कई स्टेशनों के विकल्प इसमें दिखाई देने लगे हैं। रेलवे के मुताबिक ट्रायल पूरा होने के तुरंत बाद यूटीएस ऐप का अपडेटेड वर्जन लोगों के लिए उपलब्ध होगा। ट्रायल वर्क अंतिम चरण में चल रहा है।

दिल्ली में यूटीएस ऐप की शुरुआत 2015 में हुई थी। उस समय दिल्ली-पलवल के बीच पेपरलेस टिकट का विकल्प यात्रियों को दिया गया था। इसके बाद दिसंबर 2016 में गाजियाबाद रूट पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गई। पेपरलेस टिकट में यात्री सिर्फ उसी रूट के लिए टिकट निकाल सकते हैं, जो पहले से फीड किए गए हैं। मगर पेपर टिकट से देश के किसी भी स्टेशन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों को प्रिंट निकालने में परेशानी न हो, इसके भी रेलवे ने इंतजाम किए हैं। इसके लिए दिल्ली डिविजन के 50 से अधिक स्टेशनों पर 150 से अधिक एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं। इन पर प्रिंट टिकट का ऑप्शन लोगों के लिए मौजूद है।

कैसे काम करता है ऐप 

गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा और ऐप पर अपनी आईडी बनानी होगी। पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का ऑप्शन चुनें। जिस स्टेशन से यात्रा करना चाहते हैं, उसका नाम लिखें और गंतव्य स्टेशन का नाम लिखकर टिकट बुक कराएं। टिकट बुक होने पर बुकिंग आईडी आपके पास आएगी। स्टेशन पर एटीवीएम से प्रिंट टिकट का ऑप्शन चुनकर अपने मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालने पर आपका प्रिंट निकल आएगा।

दिल्ली में आनंद विहार, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, हजरत निजामुद्दीन, ओखला, नई दिल्ली, पालम, सब्जी मंडी, शकूरबस्ती, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, तुगलकाबाद और विवेक विहार स्टेशनों को यूटीएस ऐप से जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *