321 सैलानियों ने किया टिहरी झील का दीदार, जानिए खबर

national उत्तराखण्ड

टिहरी । पर्यटन दिवस पर टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार रही। सुबह से ही बोटिंग करने के लिए सैलानियों का टिहरी झील पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया। पर्यटकों की एकाएक बढ़ती संख्या से बोट व्यवसायियों और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत पर्यटन दिवस पर सैलानी सैर सपाटे के लिए पहुंचे हैं। रविवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से बड़ी संख्या में सैलानी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे थे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया। पर्यटक स्थल धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे पर्यटकों की चहल कदमी बढ़नी शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *