बाल विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

उत्तरप्रदेश

पानीपत, माडल टाउन स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जन डा. पुरूषोतम शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर डा. पुरूषोतम शर्मा ने कहा कि आज के बच्चे ही हमारे कल का भविष्य हैं। इन बच्चों ने ही कल बढ़े होकर समाज व देश की तरक्की व उन्नती में अपना योगदान देना हैं। देश का भविष्य इन बच्चों के कंधों पर हैं। इसलिए इन बच्चों को आज आधुनिक शिक्षा के साथ ही संस्कारयुक्त शिक्षा भी देने की जरूरत हैं। ताकि संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करके ये बच्चे समाज व देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके। कार्यक्रम की शुरूवात जहां राष्ट्रगान के साथ ही स्वागत गीत के साथ की गई। आज के वार्षिकोत्सव समारोह का थीम उड़ान रखा गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। जिसमें गनपती बाबा मौरेया, चंदा मामा, क्लेप विद हैंड, कवाली, काला चस्मा, हरियाणवी व पंजाबी डांस, मां तुझे सलाम आदि शामिल हैं। स्कूल की प्रिंसीपल अंजू कौशिक ने मुख्य अतिथि व आए हुए बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगिण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि स्कूल के बच्चें पढ़ाई के साथ ही सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। अंजू कौशिक ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों व अभिभावकों के लिए स्कूल मैनेजमेंट की और से सनौली रोड, बबैल नाका स्थित रायल अस्पताल एवं ट्रामा सैंटर से मैडिकल सुविधाओं को लेकर टाईअप किया गया है। जिसके तहत स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को रायल अस्पताल में रियायती दरों पर मैडिकल सुविधाएं उपलब्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में डा. मृदुला का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एसपी शर्मा, डा. विवेक शर्मा, बिमला शर्मा, आरपी कौशिक, डा. मृदुला, योग मैनन, कमलेश शर्मा, नितिन शर्मा व राममेहर कौशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *