कोरोना वायरस: फिर भड़के ऋषि कपूर, मज़ाक उड़ाने वाले को दे डाली चेतावनी

मनोरंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 8 बजे देश को सम्बोधित करके 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया। पीएम के इस क़दम को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने खुलकर सपोर्ट किया और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी। ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करके घरों में रहने की गुज़ारिश की, मगर उनकी इस अपील पर कुछ ट्रोल्स ने मज़े लेने की कोशिश की तो ऋषि ने उन्हें सबक़ सिखा दिया।

एक ट्रोल ने ऋषि से पूछा की व्हिस्की का कोटा फुल पर लिया है? इसे रीट्वीट करते हुए ऋषि ने लिखा कि उन बेवकूफ़ों को लगता है कि यह मज़ाक। दूसरे ट्रोल ने भी ऋषि से यही सवाल पूछा तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा- एक और ईडियट। इसके बाद ऋषि ने एक और ट्वीट करके साफ़ किया कि देश या उनकी पर्सनल लाइफ़ पर जोक करने वालों को डिलीट कर देंगे।

ऋषि ने लिखा- मेरे देश या मेरी लाइफ़स्टाइल पर जोक करने वालों को वो डिलीट कर देंगे। यह ध्यान रखिए और चेतावनी भी है। यह गंभीर मसला है। इस स्थिति से बाहर निकलने में हमारी मदद कीजिए।

लॉकडाउन पर क्या बोले ऋषि कपूर

पीएम के लॉकडाउन के एलान पर ऋषि ने लिखा- एक सबके लिए, सब एक के लिए। आइए, वो करते हैं, जो हमें करना चाहिए। हमारे सामने कोई और रास्ता नहीं हैं। हम सब एक-दूसरे को मसरूफ़ रखेंगे और आने वाले समय में एंटरटेन करेंगे। कोई चिंता नहीं। कोई भय नहीं। साला इसको भी देख लेंगे। पीएम जी फ़िक्र ना करो। हम आपके साथ हैं। जय हिंद।

इसके बाद बुधवार सुबह ऋषि ने एक बेहद जोशीला और पॉज़िटिव मैसेज दिया। उन्होंने एक ग्राफिक्स शेयर किया, जिस पर लिखा था- जब यह ख़त्म होगा, यक़ीनन ख़त्म होगा। हर गेम बिक जएगा। हर रेस्तरां के बाहर 2 घंटे लम्बी लाइन होगी। हर बच्चा स्कूल में जाकर ख़ुश होगा। हर कोई अपने काम से प्यार करेगा। स्टॉक मार्केट आकाश छुएगा। सब एक-दूसरे को गले लगाएंगे और हाथ मिलाएंगे। वो एक ख़ूबसूरत दिन होगा। दुनियावालों तब तक टिके रहना।

बता दें कि कोरोना वायरस के देश में 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोविड 19 को अगली स्टेज में जाने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *