विधायक जोशी के प्रयास व हंस फाउंडेशन के सहयोग से एंबुलेंस उपलब्ध।

Uncategorized उत्तराखण्ड

मसूरी। विधायक गणेश जोशी के सहयोग से हंस फाउंडेशन ने लंढौर जिला उप चिकित्सालय को एंबुलेंस भेंट की जिसकी चाबी भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने अस्पताल के अधीक्षक यतेंद्र सिंह को एंबुलेंस की चाबी सौंपी।
लंढौर जिला उपचिकित्सालय को विधायक गणेश जोशी के प्रसास से हंस फाउडेशन द्वारा एंबुलेस की चाबी सौंपते हुए भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी अस्पताल को एंबुलेंस की बहुत जरूरत थी विगत दिनों सीएमएस यतेंद्र सिह ने विधायक गणेश जोशी से एंबुलेंस देने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने हंस फाउंडेशन के माध्यम से एंबुलेंस उपलब्ध कराई। इस मौके पर उन्होंने माता मंगला व भोले जी महाराज सहित विधायक गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में अस्तपाल तक नहीं बन पाया जबकि भाजपा विधायक जोशी ने अस्पताल बनवाया व आधुनिक मशीनें मंगवाई व अब एंबुलेस उपलब्ध करवाई। वहीं चिकित्सकों की व्यवस्था की जिसके कारण आज अस्पताल में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। तथा आने वाले समय में और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराकर ओटी भी शुरू की जायेगी। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक यतेद्र सिह ने कहा कि एंबुलेस की बहुत जरूरत थी जिसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह एंबुलेंस आधुनिक उपकरणों से युक्त हैं। जिसमें आक्सीजन व स्टेचर के साथ ही दो रोगी एक साथ जा सकते हैं। इस मौके पर भाजपा मंहामंत्री कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, रमेश खंडूरी, महिला मोर्चा महामंत्री कमला थपलियाल, सभासद पालिका जसोदा शर्मा, छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, सभासद पुष्पा पडियार, चंद्रकला सयाना, नरेंद्र पडियार, सपना शर्मा, नागेद्र डिमरी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *